Terrorist attack in Russia: रूस पर हमले की जो जिम्मेदारी ISIS ने ली है, उस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं

Terrorist attack in Russia: रूस पर हमले की जो जिम्मेदारी ISIS ने ली है, उस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं

रूस में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, और करीब 150 से 160 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है आशंका है कि और भी संख्या बढ़ सकती है इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है. लेकिन इसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.

सबसे बड़ा सवाल इसमें यह माना जा रहा है कि पहला यह कि जिस तरह से ISIS जो है वह बयान देता है किसी हमले के बाद माना यह जा रहा है, कि वो अभी जो बयान आया है. इस हमले के बाद वो उससे मिलता नहीं है, एक जैसा नहीं है. जिन शब्दों में दावा किया गया और जिस तरह का टेंप्लेट बनाकर वो दावा किया गया एक सोशल मीडिया चैनल पर तो वो पहले का है पहले का टेंप्लेट है, और अभी जो आमतौर पर ISIS इस्तेमाल करता है. जानकार कहते हैं, वो मेल नहीं खाता तो क्या यह जो दावा है, और ये जो जिम्मेदारी लेने की बात उन्होंने कही है. क्या यह झूठ है. ये सबसे एक बड़ा सवाल है. यह सवाल लगातार उठ रहा है.

दूसरा सवाल यह है, कि ISIS के जो हमले होते हैं, वो आमतौर पर सुसाइड अटैक्स होते हैं, अगर बम धमाका हुआ तो वो सुसाइड बॉम्बर लेकर आते हैं. अगर गोलीबारी हुई तो उसमें भी वो ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, और कई बार उन्हें बचने का रास्ता जो  नहीं रहता है, तो उसमें वो आखिरी दम तक वो गोलीबारी करते हैं. और मारे जाते हैं.

Indian Chronicle साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करें।

WhatsApp  Link
Telegram   Link

ऐसे में जब यहां पर यह दावा किया जा रहा है, कि ये सभी बच निकले तो ये जो नॉर्मल उनका प्रोसीजर है, जो आमतौर पर वो कर करते हैं, उससे बिल्कुल अलग है. इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस पर सवाल यह भी है, कि जब सुरक्षा बलों ने हर तरफ से कंसर्ट हॉल की इस इमारत को जब घेर रखा था. और इमारत में भयावह आग लगी हुई थी, तो आखिर वो निकलने में कामयाब कैसे हो सकते हैं.

तीसरा सवाल यह है कि कई बार ISIS जो है, वो किसी और के किए हमले की भी जिम्मेदारी ले लेता है, ताकि उसका खौफ बढ़े तो यह जब तक जांच नहीं हो जाती है, कि आखिर किस तरह से हमला किया गया उसका कोई सुराग नहीं जब तक मिल जाता जो बाकी जो जांच जो चल रही है, उससे जब तक तस्दीक नहीं हो जाती तब तक यह मानना मुश्किल है.  इसलिए यह सवाल उठ रहा है.

चौथा सवाल यह कि इस वक्त में आखिर किस कारण से जो है वो रूस पर हमला करेगा हालांकि हमले पहले भी इस्लामिक मिलिटेंट गुट जो है, वो रूस में करते रहे लेकिन आ इसिस इस वक्त क्यों हमला करेगा इसलिए भी सवाल उठ रहा है, जो स्टडी करते हैं इस मामले को उनका मानना है, कि इसकी एक वजह ये हो सकती है, कि रूस ने आईस को मिटाने में सीरिया के जो प्रेसिडेंट है, असाद उनकी मदद की थी, तो शायद एक यह वजह हो सकती है, कुछ का यह भी मानना है, कि रूस ने कारवाई चेनिया में की थी वो भी एक वजह हो सकती है.

Terrorist attack in Russia: रूस पर हमले की जो जिम्मेदारी ISIS ने ली है, उस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं

हालांकि अभी यह बहुत ज्यादा नहीं लगता है, कि यह वजह हो सकती है, क्योंकि अब हालात बिल्कुल अलग हैं, लेकिन फौरी तौर पर आखिर किस तरह से ISIS ने क्यों किस मोटिव के तहत हमला किया ये एक बड़ा सवाल है. हालांकि अमेरिका का यह कहना है, कि उसे पूरी जानकारी है, कि ISIS ने ही यह हमला किया है. अब यह जो बात है, वो दो धारी तलवार है, क्योंकि अगर जानकारी सही है, तो रूस के खुफिया तंत्र के लिए यह एक बड़ी नाकामयाबी है , और यह एक बड़ा झटका होगा और खुद पुतिन के लिए यह एक कहीं ना कहीं परेशान करने वाली बात होगी कि उनके खुफिया तंत्र से यह बड़ी चूक हुई वो भी ऐसे वक्त में जबकि युद्ध चल रहा है.

और वो पूरा देश जो है वो अलर्ट पर है कोई और गुट अगर है तो उससे निबटने की भी जिम्मेदारी होगी क्योंकि एक तरफ एक फ्रंट पर युद्ध चल रहा है. दूसरे फ्रंट पर इकोनॉमिक सैंक्शंस लगे हुए हैं, और लॉ एंड ऑर्डर भी मेंटेन करना है, तो ये एक रिसोर्स डाइवर्ट करने वाली बात होगी तो वो भी एक समस्या होगी और अगर इसकी जिम्मेदारी यूक्रेन पर डाली जाती है, तो युद्ध का स्वरूप और भी भयावह होगा. यह एक बहुत मुश्किल स्थिति है, अब देखना होगा कि क्या इन सवालों के जवाब मिलते हैं, और इन जवाबों के बाद रूस आगे की क्या कारवाई करता है.

Taj Mahal history in Hindi  (Click here)
Beetroot benefits: दिल, दिमाग को चुस्त और तंदुरुस्त रखने वाले चुकंदर के इतने सारे फ़ायदे पता हैं!  (Click here)
Acidity क्यों और कैसे होती है, कुछ बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी यह समस्या!  (Click here)
Anti dandruff shampoo: लगाने की जरूरत नहीं 100% dandruff हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा!  (Click here)

Leave a Comment