Sim Card को लेकर 1 दिसंबर से लागू हो रहे नए नियम | नियम न मानने वालों को 10 लाख तक का जुड़वाना देना पड़ सकता है।
भारत में जो लोग Sim Card खरीद और फ्रॉक के व्यापार से जुड़े हैं। उनके लिए यह खबर बेहद जरूरी है क्योंकि नए नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू हो रहे हैं। नए नियम नहीं मानने वाले को जेल की सजा भी हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन से नियम 1 दिसंबर से बदल रहे हैं।
दरअसल्या नियम नकली Sim Card से जुड़े घोटालों और धोखाधड़ी से निपटने के लिए मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दूर संचार विभाग सिम कार्ड खरीदने और बेचने के लिए नए नियम ला रही है।
जिन्हें 1 दिसंबर से देश भर में लागू किया जाएगा सरकार ने फर्जी सिम के कारण होने वाले घोटालों को गंभीरता से देखते हुए यह कदम उठाए और इन नियमों को तोड़ने पर जुर्माना और जेल की सजा भी शामिल है।
चलिए जानते हैं कि भारत में Sim Card से जुड़े नए नियम सबसे पहले जो कोई भी सिम कार्ड बेचना चाहता है और सिम कार्ड डीलर है उसे वेरिफिकेशन से गुजरना होगा और उन्हें Sim Card बेचते समय पंजीकृत भी करना होगा पुलिस वेरिफिकेशन के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर जिम्मेदार है इसका पालन न करने पर 10 लख रुपए का जुर्माना लग सकता है।
जो ग्राहक को अपने मौजूदा नंबरों के लिए सिम कार्ड खरीदने हैं। उन्हें अपना आधार और कई पर्सनल डाटा जमा करना होगा नए नियमों ने जारी किए जाने वाले सिम कार्ड की संख्या की सीमा तय कर दी है।
हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करें!
Link | |
Telegram | Link |
व्यक्ति केवल व्यवसाय कनेक्शन के माध्यम से थोक में सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। और सामान्य यूजर अभी भी एक आईडी पर 9 सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। सिम कार्ड थोक में जारी नहीं किए जाएंगे और एक सिम कार्ड बंद होने के बाद वह नंबर 90 दिनों की अवधि के बाद ही किसी अन्य व्यक्ति के लिए लागू होगा।
जिन Sim Card बेचने वाले विक्रेताओं ने 30 नवंबर तक पंजीकरण नहीं कराया होगा उन्हें 10 लख रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है और जेल भी जाने की संभावना हो सकती है।
Sim Card New Rules 2023
Laser से चश्मा हटवाना चाहते हैं तो गुड न्यूज! Silk Surgery सेकंड्स में काम करती है | (Click here) |
Sher Sha Shuri History in hindi | (Click here) |
Darbhanga Taramandal | Ticket price, Details, Location | (Click here) |
Darbhanga IT Park | (Click here) |