Laser से चश्मा हटवाना चाहते हैं तो गुड न्यूज! Silk Surgery सेकंड्स में काम करती है।

Laser से चश्मा हटवाना चाहते हैं तो गुड न्यूज! Silk Surgery सेकंड्स में काम करती है। हमेशा के लिए चश्मा से छुटकारा

Silk eye surgery सेकंड्स में काम करती है। यह सर्जरी पुरानी सर्जरी से कैसे अलग है। पुरानी सर्जरी जिसमें लेजर का इस्तेमाल किया जाता था। चश्मा हटाने के लिए उस सर्जरी से कैसे अलग है। यह  Silk Surgery कैसे की जाती है।

इसमें कितना आपका खर्चा आएगा क्या आपका इंश्योरेंस सर्जरी को कवर करेगा। Silk eye surgery  करने के बाद कहीं से कोई दिक्कत तो नहीं आएगी और सबसे जरूरी बात आपको दोबारा कभी भी चश्मा लगाने की जरूरत तो नहीं पड़ेगी यह सर्जरी के इन सारे सवालों के जवाब जानेंगे।

अगर आपकी आंख में चश्मे का नंबर है और आप चश्मा नहीं पहनना चाहते चश्मे से आजादी चाहते हैं। चश्मे से निजात चाहते हैं। तो आज की डेट में Silk eye surgery  से 10 मिनट में आपके चश्मे का नंबर हटा सकते हैं। तो लेजर ऑपरेशन जो है यह टाइम के साथ एडवांस होता जा रहा है। सबसे पहले ऑपरेशन आया था।

Laser से चश्मा हटवाना चाहते हैं तो गुड न्यूज! Silk Surgery सेकंड्स में काम करती है।

उसका नाम था पर्क फिर उसके बाद जो प्रोसीजर है उसका नाम था लेसिक फिजिक्स स्माइल नाम का लेजर आया फिर एक कंटूरा नाम का लेजर आया और अब 2023 में जॉनसन एंड जॉनसन ने एक नया लेजर लॉन्च करा है जिसका नाम है Silk Surgery पुराने लेजर से काफी एडवांस और बैटर है।

टाइम के साथ चीज अक्सर बेटर होती जा रही है। जैसे आईफोन 13 के बाद 14 आया 14 के बाद 15 आया है। ऐसे ही टाइम के साथ टेक्नोलॉजी यह भी एडवांस होती जा रही है।

सिल्क टेक्नोलॉजी वह पुरानी टेक्नोलॉजी से बहुत ज्यादा Advance टेक्नोलॉजी हैं। साथ ही साथ ही टेक्नोलॉजी की रिकवरी जो है। वह बहुत फास्ट होती है वह 20 हॉर्स के अंदर इंसान बिल्कुल फिट हो जाता है।

अपना सारे काम आप शुरू कर सकते हैं। इस प्रोसीजर में कोई दर्द नहीं है। कोई इंजेक्शन नहीं है। कोई टांका नहीं है। कोई ब्लेड नहीं है. कोई फ्लॉप नहीं है. कोई पट्टी नहीं है. कोई हॉस्पिटलाइजेशन नहीं है।

Silk eye surgery इसमें 10 सेकंड के लिए लेजर इस्तेमाल होता है। और आपकी सर्जरी कंप्लीट हो जाती है। यह जो लेजर है, यह हमारे eyes की काली पुतली के अंदर जाता है। और काली पुतली में एक छोटा सा टिशु का पीस होता है। जिसको हम Lenticule कहते हैं।

Silk eye surgery

उसको बना देता है। उस lenticule में आपके सारे चश्मे की पावर है और उसे लेंटीकुल को एक छोटे से दो से तीन मिलीमीटर इंसीजन से पकड़ के बाहर निकाल निकाल दिया जाता है। और चश्मे का नंबर पूरी लाइफ के लिए हट जाता है। इतना आसान सा Silk eye surgery  का प्रोसेस होता है।

पुरानी एक बहुत ही पॉपुलर टेक्नोलॉजी Basic Technology की बात करें तो बेसिक में क्या होता था की पुतली के ऊपर एक बड़ा सा 20 se 22 मिली मीटर का कट क्या जाता था। एक परत को उठाया जाता था। लेजर को डाला जाता था। और परत को वापस रख दिया जाता था।

लेकिन पूरी लाइफ यह टेंशन होती थी कि इतना बड़ा कट लगा है और एक फ्लैट बना हुआ है। तो कभी आंख में जोर से चोट लग गई हाथ लग गया बाल लग गया तो यह फ्लॉप हिल जाता था।

WhatsApp       Link
Telegram       Link

कौन लोग सर्जरी करवा सकते हैं? (Who can have surgery?)

वह लोग जिनके चश्मा का नंबर -8 से कम है। वह इस टेक्नोलॉजी का एडवांटेज ले सकते हैं। साथ ही साथ जो भी इंसान अपना सिल्क प्रोसीजर से चश्मा हटवाना चाहता है। उसका जो नंबर है जो पिछले 6 महीने से stable होना चाहिए। उम्र जो है 18 से ऊपर होनी चाहिए लेडिस जो है वह प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग पर नहीं होनी चाहिए।

और आप कुछ इस तरह की दवाइयां ना खा रहे हो जिससे बॉडी का इम्यूनिटी यह डिस्टर्ब होता है। जैसे स्टेरॉयड है इम्यूनोसप्रेसेस कॉस्मेटिक प्रोसीजर है।

आंख में चश्मे के नंबर के अलावा और कोई प्रॉब्लम ना हो तो आप यह Silk eye surgery  बिल्कुल कर सकते हैं। फिर आपके हॉस्पिटल में करीब 10 से 15 तरह के टेस्ट करे जाते हैं। कि Silk Surgery प्रोसीजर आपके लिए हंड्रेड परसेंट सेफ है।

सिल्क Eye सर्जरी का फ़ायद? (Benefits of silk eye surgery ?)

Silk eye surgery प्रोसीजर करीब 10 मिनट का है और सिल्क की जो सबसे बड़ी advantage है इंस्टेंट रिकवरी आज Surgery कल से देखना शुरू और कल से अपने काम पर भी लग जाओ और क्यों हम इतनी अच्छी रिकवरी मिल जाती हैं क्योंकि जो Silk की मशीन है। इसका लेजर बहुत ही एडवांस तनक लेजर है।

कुछ सर्टेन एडवांटेज उसमें पहला एडवांटेज है कि विजन की क्वालिटी बहुत अच्छी आती जैसे मैंने आपको बताया सेल्फ सुपरविजन आएगी जिस तरह एक बिल्कुल नॉर्मल इंसान में होता है।

साथ रिकवरी बहुत फास्ट है और बाय कन्वैक्स लेंटील का एक सबसे बड़ा एडवांटेज है की डेप्थ आफ फॉक्स यह बहुत अच्छे से मेंटेन रहता है। अब आप सोच रहे होंगे डेथ आफ फॉक्स क्या होता है। इसके बारे में हम विस्तार से नीचे बात की है।

डेप्थ ऑफ़ फॉक्स होता क्या है? (What is depth of focus?)

आजकल की लाइफ में हमें अलग-अलग डिस्टेंस पर देखना होता है बीच का काम भी करना है। मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप पर काम करना, पढ़ने का काम करना लिखने का काम करना है। तो हमारी आंखों को फॉक्स चेंज करना पड़ता है। जो पुरानी टेक्नोलॉजी थी उसमें क्या होता था कि थोड़ा सा डेप्थ ऑफ़ फॉक्स में कंप्रोमाइज हो जाता था। पर इसमें नहीं है।

Silk eye surgery से क्वालिटी और विजन बहुत अच्छी आ जाती है और साथ ही साथ इससे जो लेजर के साइड इफेक्ट्स है जो एक ड्राइनेस का साइड इफेक्ट होता था वह Silk में बाकी टेक्नोलॉजी से कंपेयर बहुत कम बनता है। सिल्क वाले पेशेंट बहुत जल्दी रिकवर हो जाते हैं। बहुत जल्दी कंफर्टेबल हो जाते हैं। विजन की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है सेफ्टी बहुत ज्यादा होता फोकस भी डिस्टर्ब नहीं होता है।

किन लोगों को यह सर्जरी नहीं करवानी चाहिए? (Who should not have this surgery?)

Silk eye Surgery बहुत से ऐसे लोग हैं जो यह सर्जरी नहीं कर सकते हैं जैसे कि मान लीजिए आपकी पुतली की मोटी थोड़ा काम है या वह पतली है।आंख में ड्राइनेस की प्रॉब्लम है सुख पान की प्रॉब्लम है। क्योंकि लेजर प्रक्रिया से ड्राइनेस बढ़ती है।

इसलिए इसे अवॉइड किया जाता है। या keratoconus की प्रॉब्लम है या आपके चश्मे का नंबर 8 से ऊपर है 10 नंबर 12 नंबर 18 नंबर तो इस तरह के लोगों में सेल्फ प्रोसीजर चश्मा या laser प्रोसीजर चश्मा Doctor नहीं हटा सकते।

Doctor ऐसे लोगों की सर्जरी के लिए डॉक्टर एक अलग तरह की टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। जिसे लेंस बेस टेक्नोलॉजी या ICL कहते हैं। जिसमें आंख में लेंस डालकर चश्मे को हटाया जाता है।

कितने नंबर तक का चश्मा हटा सकते हैं?

सिल्क टेक्नोलॉजी से 1/2 नंबर से लेकर – 8 तक का स्फेरिकल नंबर और -3 तक का सिलैंडरिकल नंबर से हट सकता है। यह बेसिकली आप के दूर के चश्मा का नंबर हटाता है। जो पूरी लाइफ के लिए हट जाता है।

लेकिन हम सबको समझना है। कि जब हमारी उम्र 40 से 45 के ऊपर हो जाएगी तो हम सब की आंखों में एक पढ़ने का नंबर आना शुरू हो जाता है।

मान लीजिए किसी इंसान ने 20 साल की उम्र में कराया तो 20 साल की उम्र से लेकर 45 साल की उम्र तक कोई चश्मा नहीं है। ना दूर का नंबर है ना पास का नंबर है लेकिन 45 साल के बाद आप जब भी रीडिंग राइटिंग का काम करते है। तब आपको चश्मा पहनना पड़ेगा या नियर के चश्मे को हटाने के लिए कोई अलग प्रोसीजर आप उसे use कर सकते हैं।

सर्जरी के बाद किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए?

Silk eye surgery के बाद 24 घंटे बहुत ज्यादा धूल मिट्टी में ना निकालिए कोशिश करना चाहिए कि घर के अंदर रहे। अगर निकल भी रहे तो धूल मिट्टी प्रदूषण से बचने के लिए चश्मा का उपयोग करना चाहिए। 24 घंटे तक आंख को पानी से बचना चाहिए और कोशिश करें कि कंप्यूटर मोबाइल यह सब चीजों से 24 घंटे तक कम से कम दूर दूर रहे।

यह सर्जरी का कास्ट क्या है? (Silk eye surgery cost)

Silk eye Surgery यह बिल्कुल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है। इंडिया में यह टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। पर यह फैसिलिटी सारे हॉस्पिटल में लॉन्च नहीं हुए कुछ बड़े अस्पताल में लांच हुई है। यह सर्जरी का कास्ट करीब 120k से लेकर 150k के बीच में वेरी करेगी डिपेंड करेगा आप किस तरह के अस्पताल में यह सर्जरी कर रहे हैं।

Darbhanga Taramandal   (Click here)
Sher shah suri histtory in hindi  (Click here)
Honey rose tollywood actress  (Click here)

 

 

 

 

5 thoughts on “Laser से चश्मा हटवाना चाहते हैं तो गुड न्यूज! Silk Surgery सेकंड्स में काम करती है।”

Leave a Comment