Haryana Israel Jobs: हरियाणा सरकार ने इसराइल में काम करने के लिए निकाली बम्पर भर्तियां!
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लोगों को विदेश में काम करने का मौका उपलब्ध करवा रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दुबई में सिक्योरिटी गार्ड यूके में स्टाफ नर्स और इजरायल के लिए कंस्ट्रक्शन सेक्टर में नौकरियों के लिए आवेदन आवेदन ले रही हैं. इन तीन देशों में सबसे खास इसराइल है क्योंकि यहां के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने 10000 भर्तियां निकली है जबकि बाकी के दो देशों में नौकरी के लिए सिर्फ 170 लोगों को चुना जाएगा.
Israel में नौकरी करने के लिए कंपनी ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर में चार अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. सवाल यह उठता है कि इजरायल के लिए इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी क्यों निकल गई है 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमास ने हमला किया था इसके बाद से गाजा इजरायल के निशाने पर है. पिछले दो महीने से जारी इसराइल हमास युद्ध की शुरुआत में ही इसराइल ने अपने यहां से काम करने वाले फलस्तानियों के वर्क परमिट रद्द कर दिए थे. जिसके चलते इजराइल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर मैनपावर की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करें!
Link | |
Telegram | Link |
अनुमान के मुताबिक Israel को करीब कम से कम लाख कामगारों की जरूरत है. इसी जरूरत को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अनुभवी लोगों से आवेदन मांग रहा है. लेकिन इससे पहले कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब जानना जरूरी है. कॉन्ट्रैक्ट कितने समय का होगा, रहने की व्यवस्था क्या होगी, मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं, क्या हरियाणा के बाहर का व्यक्ति इस नौकरी के लिए आवेदन दे सकता है. इस नौकरी में कितना पैसा मिलेगा सबसे पहले जानते हैं कि Israel में निकली इन नौकरियों के लिए क्या-क्या शर्ते हैं.
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मुताबिक चार तरह की नौकरियों के लिए कोई व्यक्ति आवेदन कर सकता है. इसमें फ्रेमवर्क शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग, सेरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग शामिल है. विज्ञापन के मुताबिक फ्रेमवर्क शटरिंग कारपेंटर और आयरन बेंडिंग के लिए तीन-तीन हजार पद है. सेरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग का काम करने के लिए दो-दो लोगों हजार की जरूरत है.
नौकरी के लिए आ वेदन आवेदन धारी की उम्र 25 से 45 साल रखा गया है. इसके अलावा चयनित व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक Israel में काम कर सकता है लेकिन हर साल उसका वर्क वीजा बढ़ाया जाएगा खास बात यह है कि विज्ञापन में इन नौकरियों को करने के लिए इंग्लिश भाषा को अनिवार्य नहीं रखा गया है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के के सचिव के मुताबिक अभी तक Israel में काम करने के लिए 850 यूके के लिए 320 और दुबई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने के लिए 750 आवेदन आए हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख पर ऑफलाइन इंटरव्यू के आधार पर इन नौकरियों के लिए लोगों का चयन किया जाएगा नौकरी पाने वाले व्यक्ति को दिन में 9 घंटे काम करना होगा व्यक्ति को कम से अगर छुट्टी लेनी है तो वह इजरायली लेबर कानून के तहत वहां की कंपनी देगी नौकरी करने वाले व्यक्ति को हर महीने 6100 इजरायली नई Shekel मिलेगी जो भारतीय रुपए में करीब 138000 बनती है.
इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस और आवास की व्यवस्था भी रहेगी लेकिन उसका पैसा व्यक्ति को अपनी जेब से देना होगा मेडिकल इंश्योरेंस के लिए करीब 3000 और आवास के लिए प्रति महीना करीब ₹10000 तक देना पड़ सकता है. ध्यान देने वाली बात यहां यह है कि हर महीने मिलने वाला पैसा व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा होगा और उसे यह पैसा एक मुस्त ब्याज समेत तभी दिया जाएगा जब वह कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद Israel को छोड़ देगा इसका मतलब है कि Israel में नौकरी करने वाले को हर महीने पैसा नहीं मिलेगा इसके अलावा नौकरी करने वालेव्यक्ति को खाने पीने का ध्यान खुद ही रखना होगा.
Israel में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास हरियाणा का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है क्योंकि तभी वह वेबसाइट पर अप्लाई कर सकेगा.
भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है।
चलते-चलते हरियाणा में बेरोजगारी के आंकड़ों पर भी एक नजर डालते हैं हरियाणा में साल 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं भारत सरकार कार्यक्रम कार्यालय में मंत्रालय हर 3 महीने पर लेबर फोर्स सर्वे करता है. जिससे राज्यों में बेरोजगारी दर का पता चलता है इस सर्वे के हिसाब से जनवरी से मार्च 2023 के बीच में देश में बेरोजगारी दर 6.8% रही और हरियाणा में यह 8.8 प्रतिशत राज्य सरकार सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता भी देती है।
Taj Mahal history in Hindi | (Click here) |
Sher Shah Suri history in hindi | (Click here) |
Darbhanga IT Park | (Click here) |
बिहार बना निवेशकों का मुख्य केंद्र। 2 दिनों के अंदर 40000 हजार करोड़ का निवेश आया है! | (Click here) |