Darbhanga taramandal | Ticket price, Details, location, Opening time table

Darbhanga taramandal | Ticket price, Details, location, Opening time table

अगर आप दरभंगा तारामंडल (Darbhanga Taramandal) के प्रवेश शुल्क,समय,स्थान,और शो का समय जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पे हैं क्योकि इस Article में आपको दरभंगा तारामंडल से सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई कराई जाएगी।

तो सबसे पहले हम दरभंगा तारामंडल के टिकट प्राइस के बारे में बात करते हैं अगर आपके मन में ये सवाल होगा की दरभंगा तारामंडल का टिकट प्राइस कितना है तो आपको बता दे की Darbhanga Taramandal का टिकट प्राइस 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए 2D में प्रति टिकट की कीमत 20 रुपये है और 3D में 30 रुपये है।

यदि कोई दर्शक 15 वर्ष से अधिक की आयु होती है, तो 2D में टिकट कीमत 50 रुपये है और 3D में 70 रुपये है। स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह के लिए, 2D में प्रति छात्र कीमत 10 रुपये है और 3D में प्रति छात्र कीमत 20 रुपये है।

Darbhanga Fort (Click Here)

दरभंगा में बिहार राज्य का दूसरा और सबसे आधुनिक और बड़ा तारामंडल का निर्माण किया गया हैं जिसका उद्घाटन राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा 12 जनवरी को किया गया।

Darbhanga Taramandal

यह भारत के आधुनिक तारामंडलों में से एक हैं, इसको बनने में कुल 164 करोड़ रुपया लगा हैं और यह लगभग 3 एकड़ में फैला हुआ हैं. इसका निर्माण कार्य 2018 में शुरू हुआ और दिसंबर 2022 में पूरा हो गया।

यह पूरी तरह से 3D में दिखया जाता हैं जिससे आपको ऐसा लगेगा की आप सच में आकाश में है. दरभंगा तारामंडल का डिजाईन अमेरिकी वास्तुकारों के द्वारा बनाया गया हैं.

दरभंगा तारामंडल Show Time Table

इसके लिए पार्किंग प्रवेश का समय 10:00 बजे सुबह और पार्किंग से निकासी का समय 11:45 बजे निर्धारित किया गया है. इस शो का नाम Down of The Space Age दिया गया है।

दूसरा 3D शो Robot Explorers सुबह 11:30 बजे से 12:15 बजे दोपहर तक चलेगा, जिसके लिए पार्किंग में प्रवेश का समय सुबह 11:15 बजे और पार्किंग से निकासी का समय 12:45 बजे दोपहर निर्धारित किया गया है।

तीसरा और चौथा 3D शो Down of The Space Age क्रमशः 01:40 बजे दुपहर से 02:25 बजे और 02:45 बजे से 03:30 बजे दुपहर तक चलेगा।

तीसरे 3D शो के लिए पार्किंग प्रवेश 01:20 बजे और निकासी 02:45 बजे चौथे शो के लिए पार्किंग प्रवेश 02:30 बजे दुपहर और निकासी 04:00 बजे निर्धारित किया गया है. 5वाँ 3D शो Robot Explorers 04:00 बजे दुपहर से 04:45 बजे तक चलेगा. इसके लिए पार्किंग प्रवेश 03:40 बजे दुपहर में और निकासी का समय 05:15 बजे में निर्धारित किया गया है.

Darbhanga taramandal Online Ticket यहाँ से बुक कर सकते हैं 

आप बिलकुल आसानी से दिए हुए लिंक पर क्लिक करके तारामंडल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से टिकट कर सकते हैं. (https://dstbihar.softelsolutions.in/ )अगर आपको टिकट बुक करने में कोई भी समस्या आ रहा हो या टिकट बुक करना नहीं आता हो तो इस दिए गए आर्टिकल को पढ़े जहाँ टिकट बुकिंग का पूरा प्रोसेस बताया गया हैं ( दरभंगा तारामंडल ऑनलाइन टिकट बुकिंग जाने पूरी प्रकिर्या )

दरभंगा तारामंडल कैसे जाये (Darbhanga taramandal)

दरभंगा तारामंडल जाने के लिए आपको कद्राबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज दरभंगा जाना पड़ेगा यह दरभंगा बस स्टॉप और एयरपोर्ट NH-57 से कुछ ही km की दुरी पर स्थित हैं।

तारामंडल(planetarium)क्या होता हैं

तारामंडल(planetarium)आकाश में दिखने वाले तारों का एक समूह हैं, यह एक गुम्बदनुमा माकन होता हैं जिसमे टेक्नोलोजी के माध्यम से सारे खगोलीय पिंडो जैसे ग्रह,तारों और नछत्रों के बारे में बताया जाता हैं. इसे हम तारामंडल कहते हैं.

तारों के समूह को तारामंडल कहा जाता है। संस्कृत भाषा में तारामंडल को नक्षत्र कहा जाता है। तारामंडल में तारे और खगोलीय पिंड होते हैं जो पृथ्वी की सतह से देखने पर इकट्ठे नजर आते हैं। पास पास दिखने वाले इन तारों और खगोलीय पिंडों का आपस में कोई भी गुरुत्वाकर्षण संबंध नहीं होता है।

पूरे खगोलीय पिंड को तारामंडल में विभाजित किया गया है। तारामंडलों की कुल संख्या 89 है। सबसे बड़े तारामंडल को हाइड्रा कहा जाता है। तारामंडल की सहायता से हम यह पता लगा सकते हैं की कोई खगोलीय वस्तु किस तारामंडल में स्थित है।

Darbhanga taramandal | Ticket price, Details, location, Opening time table