दरभंगा में आईटी पार्क का उद्घाटन बहुत जल्द होने जा रहा है!

(Darbhanga IT Park) दरभंगा. लहेरियासराय के रामनगर में बिहार का सबसे बड़ा आइटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है. आईटी पार्क बिहार का दूसरा और उत्तर बिहार का पहला आइटी पार्क है। 20 कंपनियां एक साथ करेगी काम ,16 हजार स्क्वायर फीट में भवन निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. लगभग 9.28 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हाइटेक आइटी पार्क में लग्जी सुविधा होगी।

दरभंगा बहुत जल्द बिहार का आईटी हब बनने जा रहा है. यहां पर देश की बड़ी और नामी कंपनियां अपना ऑफिस खोलने जा रही है. आईटी क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को अब दूसरे प्रदेश जाने की जरूरत नहीं होगी.  देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी तमाम आईटी सेक्टर की कंपनियां यहां पर अपना ऑफिस खोलेगी. इससे यहां के युवाओं को घर में रहकर अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलेगी.

Darbhanga IT Park image 1

दरभंगा शहर में बनने वाला Darbhanga IT Park शहर की तरक्की में एक अहम योगदान दे सकता है यहां आईटी कंपनी आने के बाद कई तरह के रोजगार पैदा होंगे जिसके बारे में नीचे विस्तार से लिखा गया है।

IT park में किस तरह की कम्पनी अपनी आफिस खोलती है?

IT यानि Information Technology जिसे हिंदी में सुचना प्राद्यौगिकी या सुचना तकनीकी कहा जाता है। आईटी का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है, और आज हम जो भी डिजिटल प्लेटफार्म प्रयोग कर रहे हैं वो सब इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की ही देन है।

सभी आईटी कंपनियां कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/Computer Technology या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/Information Technology से संबंधित होती हैं, और ये सभी किसी न किसी तरीके से आईटी सर्विस देती हैं, या आईटी से सम्बंधित कोई प्रोडक्ट बनाती है।

इस प्रकार की IT कंपनियों को लोग सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से भी जानते है। हमारे देश में बहुत सारी International लेवल की IT कंपनियां है जैसे Tata Consultancy, Wipro, Infosys, HCL Technology, Tech Mahindra और भी बहुत सी हैं,

कई IT/आईटी कंपनी खुद कंप्यूटर या नेटवर्क से संबंधित उपकरण या प्रोडक्ट बनाती है, वहीँ कई कंपनियां टेक्नोलॉजी, नेटवर्क या कंप्यूटर से संबंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं देती है। इस प्रकार की सभी कंपनियां इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर आती हैं।

Darbhanga IT Park Image 2

IT companies आने से किस तरह के रोजगार का अफसर पेढा होता है?

  • Software Developer/Engineer
  • Full-stack developer
  • Senior software engineer
  • Network Administrator
  • Cybersecurity Analyst
  • Technical Support Specialist
  • Data Scientist
  • Data Analyst
  • Project Manager
  • UX/UI Designer
  • Technical Writer
  • Cloud Engineer
  • Mobile Application Developer
  • DevOps Engineer
  • Database Administrator
  • IT Manager
  • Business Analyst
  • Quality Assurance (QA) Engineer
  • Technical Recruiter

हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करें!

WhatsApp   Link
Telegram   Link

Information Technology के क्षेत्र में करियर।

IT सेक्टर दुनिया मे बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ क्षेत्र है। Information Technology का क्षेत्र ऐसा है जो की निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, और इसके रुक जाने या घट जाने की कोई सम्भावना नहीं है, यानि कि ये और ज्यादा व्यापक होता जा रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में नौकरी की बहुत ज्यादा सम्भावना है।

आज बहुत से लोग इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते है। अगर आपकी रूचि कंप्यूटर में है तो निश्चित रूप से आपको इसे करियर के रूप में चुनना चाहिए, ये आपके लिए बहुत अच्छा करियर हो सकता है। आज बहुत सी कंपनियाँ हैं, जो केवल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बनी है, जिनमे Information Technology प्रशिक्षित लोगों के लिए नौकरी के बहुत अवसर मौजूद हैं।

आज बहुत सी कंपनी और संस्था मौजूद है जिनको अपने आईटी डिपार्टमेंट में उनके कंप्यूटर, नेटवर्क, डाटा और उनके बिजनेस से संबंधित टेक्नोलॉजी आदि के मैनेजमेंट के लिए इस क्षेत्र के जानकार लोगों की जरुरत हर समय रहती है।

Darbhanga AIIMS Latest Update   (Click here)
Darbhanga Taramandal | Ticket price, Details, Location   (Click here)
Darbhanga Fort   (Click here)
Sher Sha Shuri History in hindi   (Click here)
Laser से चश्मा हटवाना चाहते हैं तो गुड न्यूज! Silk Surgery सेकंड्स में काम करती है   (Click here)

 

Darbhanga IT Park के बारे में आप क्या सोचते हैं अपना कीमती सुझाव देना इस कमेंट बॉक्स में ना भूले!

Exit mobile version