Darbhanga AIIMS | निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का अनुमान है!

Darbhanga AIIMS बिहार में पटना के बाद दरभंगा में दूसरे एम्स निर्माण स्थल को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच जगह को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब लग रहा है कि Darbhanga AIIMS के निर्माण के लिए रास्ता साफ होने का अनुमान है.

केंद्र सरकार के पत्र से एम्स बनने की संभावना बढ़ गई है. शोभन बाइपास पर एम्स बनाने के मसले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बिहार सरकार को पत्र भेजा गया है. पत्र में इस निर्माण कार्य को लेकर कई शर्त भी रखे गए हैं जिसको लेकर  बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने पहले ही बयान दिया था.

वही संजय कुमार झा ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखा, दरभंगा पहुंच रहे केंद्रीय मंत्रीगण कृपया स्थानीय नेताओं की नौटंकी बंद करवा कर एम्स निर्माण के लिए केंद्र से एनओसी दिलवाएं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के नौ नये एम्स के भवन निर्माण के लिए 6835 करोड़ की राशि का प्रावधान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए किया है. इसमें दरभंगा एम्स भी शामिल है.

WhatsApp   Link
Telegram   Link

दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने शोभन-एकमी बाईपास के नजदीक एम्स के लिए दरभंगा में 151.17 एकड़ नहीं बल्कि 189 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित की है, सेंट्रल गवर्नमेंट से हरी झंडी मिलने के बाद दरभंगा एम्स निर्माण कार्य में कोई देरी न हो इसके लिए बिहार सरकार ने उसमें मिट्टी भराई तथा चहारदीवारी निर्माण के लिए 309 करोड़ रुपये मंजूर कर टेंडर भी जारी कर चुकी है।

Darbhanga AIIMS के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहित कराई हुई जमीन!

दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने उक्त भूमि का मुआयना करने के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह जमीन उपयुक्त है। लेकिन, बाद  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उक्त भूमि को लो लैंड बताते हुए वहां एम्स निर्माण से साफ इनकार कर दिया था।

केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। वहीं बिहार सरकार दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया था।

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद स्थल पर जाकर उक्त भूमि का विस्तृत मुआयना करने के बाद ही उसकी मंजूरी दी थी। साथ ही, वह कई बार कह चुके हैं कि दरभंगा एम्स के लिए मुफ्त आवंटित भूमि पर मिट्टी भराने और हाईवे से फोरलेन कनेक्टिविटी देने सहित उसके विकास के लिए जो कुछ भी करना होगा, राज्य सरकार अपने संसाधनों से करवाएगी।

Darbhanga AIIMS के लिए बिहार सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई जमीन सबसे अच्छी ज़मीन है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह हाइवे और एयरपोर्ट का पास होना. यह ज़मीन खुले और हरे-भरे इलाक़े में भी है जहां निर्माण कार्य बेहतर और तेज़ी से किया जा सकता है. साथ ही इस इलाक़े में ट्रैफ़िक जाम जैसी समस्या नहीं है.

दरभंगा हाइवे!

अगर यहां पर AIIMS का निर्माण होगा तो ना सिर्फ दरभंगा बल्की मधुबनी, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल और नेपाल तक के मरीज़ों को यहां एम्स बनने से फ़ायदा होगा.

यह जगह दरभंगा शहर से क़रीब 5 किलोमीटर दूर शोभन-भरौल बाइपास पर मौजूद है. इसके साथ ही यह ज़मीन दरभंगा के हवाई अड्डे से क़रीब 8 किलोमीटर दूर और 4 लेन की मुख्य सड़क से क़रीब 3 किलोमीटर अंदर है.

दरभंगा हवाई अड्डा!

यह ज़मीन बलिया मौजा के अंतर्गत आती है. यहां की ज़मीन सड़क से काफ़ी नीचे की तरफ़ है और बारिश की वजह से ज़मीन का ज़्यादातर हिस्सा पानी में डूबा जाता है.

दरभंगा की जनता क्या सोचती है?

दरभंगा की जनता का कहना है कि बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को Darbhanga AIIMS के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने के बावजूद भी केंद्र सरकार राजनीतिक पहलू के कारण Darbhanga AIIMS के निर्माण कार्य पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जो काफी दुख के पड़े हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र सरकार Darbhanga AIIMS को जल्द बनाने में कोई दिलचस्पी दिखाती है या एक  राजनीतिक पहलू बनाकर ठंडा ठंडा बस्ता में रख दिया जाएगा।

Darbhanga Fort History in hindi  (Click here)
Darbhanga Taramandal all details   (Click here)
Sher Sha Shuri History in hindi  (Click here)
Silk Eye Surgery   (Click here)

 

Darbhanga AIIMS के बारे में आप क्या सोचते हैं अपना कीमती सुझाव देना इस कमेंट बॉक्स में ना भूले!

4 thoughts on “Darbhanga AIIMS | निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का अनुमान है!”

Leave a Comment

Exit mobile version