Anti dandruff shampoo: लगाने की जरूरत नहीं 100% dandruff हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा!

Anti dandruff shampoo: लगाने की जरूरत नहीं 100% dandruff हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा!

(Anti dandruff shampoo: लगाने की जरूरत नहीं 100% dandruff हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा!) Dandruff या बालों में रूसी यह एक ऐसी समस्या है जिनकी वजह से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. एक ऐसी दिक्कत जो बार-बार जाकर वापस आ जाती है. हो सकता है आपको यह जानकर आश्चर्य हो कि डैंड्रफ मुख्य रूप से एक फंगस के कारण होता है. सामान्य तौर पर डैंड्रफ लगभग हम सभी की त्वचा पर प्राकृतिक रूप से होता ही है लेकिन इनमें से आधे लोगों में यह समस्या बन जाता है.

उसमें से भी एक तिहाई लोग ऐसे होते हैं जिनमें यह समस्या इस कदर हो जाती है कि उनका बाहर आना जाना मुश्किल हो जाता है. डेंड्रफ की समस्या यूं तो बेहद सामान्य है. लेकिन कई बार सामाजिक स्तर पर शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है. कई लोगों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने सामाजिक सभा में जाना और लोगों से मिलना जुलना इसलिए काम कर दिया क्योंकि उनके dandruff के कारण उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है.

लेकिन दरये नहीं डैंड्रफ से निपटने की कुछ कारगर तरीके मौजूद हैं डैंड्रफ के लिए मुख्य रूप से जो फंगस जिम्मेदार है. उसे मालासेजिआ ग्लोबोसा कहते हैं. मुख्य रूप से इसी फंगस के कारण बालों में डैंड्रफ होता है यह फंगस हमारे त्वचा और हमारे बालों का तेल सोख लेता है. लेकिन जब यह ऐसा करता है तो ठीक उसी समय यह ओलिक एसिड प्रोड्यूस करता है जिसकी वजह से हमारी त्वचा में खुजली हो सकती है.

Anti dandruff shampoo: लगाने की जरूरत नहीं 100% dandruff हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा!

कुछ लोगों में यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को रोक देता है जिसकी वजह से सर की त्वचा से सुखी पड़ते निकालकर झड़ने लगती हैं वायु प्रदूषण इसे और बदतर कर देता है जबकि सूरज की युवीकिरण इस स्थिति को नियंत्रित करने में मददगार हो सकती हैं ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए स्कैल्प में तेल लगाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.

यह फंगस माला से या ग्लोबोसा आपके बाल और त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल को सोकता है. ऐसे में इस तेल को धोना या साफ करना ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. हालांकि कुछ केमिकल्स ऐसे हैं जिनकी मदद से इसे खत्म किया जा सकता है.

TOPIFORT-NX एक कारगर दवा है. जो हमेशा के लिए Dandruff को खत्म कर सकता है।

TOPIFORT-NX के साथ खुद का एक्सपीरियंस!

2 साल पहले मेरे बालों में डैंड्रफ बहुत ज्यादा हुआ करता था जिसे लेकर मैं हमेशा बहुत परेशान रहता था. रूसी दूर करने के लिए मैं एंटी डैंड्रफ शैंपू और घरेलू नुक्सा का उपयोग किया पर मुझे कोई फायदा नजर नहीं आया रूसी वक्त के साथ धीरे-धीरे बढ़ता चला गया.

दरभंगा शहर में मौजूद एक बहुत बड़े स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर है. इन डॉक्टर को अपनी समस्या दिखाने के लिए उनके क्लीनिक की तरफ निकल पड़ा जब में वहां पहुंचा तो पेशेंट की काफी भीड़ थी. डॉक्टर साहब को दिखाने के लिए मैंने नंबर लिया 61 पेशेंट के बाद मेरा नंबर आया जब मैं डॉक्टर के केबिन में गया तो डॉक्टर साहब ने पूछा क्या प्रॉब्लम है आपको फिर मैंने बताया कि मैं डेंड्रफ की प्रॉब्लम से काफी जूझ रहा हूं और मैंने होम रिमेडी और एंटी डैंड्रफ शैंपू उपयोग किया लेकिन इससे डैंड्रफ खत्म खत्म तो दूर कम भी नहीं हुआ है.

फिर उन्होने मेरे सर के स्क्रीन को देखा और दो टैबलेट और एक TOPIFORT-NX फंगल इन्फेक्शन की दवा लिख दी और बोला यह टैबलेट आपको एक सप्ताह खाना है. और TOPIFORT-NX दवा को 50 ग्राम नारियल तेल में मिलाकर एक दिन बीच करके रात में सोने से पहले अपने सर में मसाज करना है और सुबह होकर इसे धो लेना है.

Anti dandruff shampoo

इस तरह आप को कम से कम 20 दिन लगातार करना है. उसके बाद आकर फिर हमसे 20 दिन के बाद मिलना है. फिर मैंने वह दवा ली और दोनों टैबलेट लिया 100 ग्राम प्लेन नारियल तेल लिया जिसमें 50 ग्राम नारियल तेल अलग किया और उसके बाद वह दवा उसमें मिला दिया और एक दिन बीच करके अपने सर पे अच्छे से मसाज करता और सुबह उठकर धो लिया करता था.

इसी तरह मैंने एक दिन बीच करके एक सप्ताह करने के बाद मेरे सरों से रूसी बिल्कुल खत्म हो चुका था फिर भी मैं इसे लगातार एक महीना तक यह तेल जिसमें मैंने यह दावा मिलाई थी लगाया उसके बाद रूसी बिल्कुल खत्म हो चुका लगभग 2 साल हो चुका हैं अब मुझे dandruff की प्रॉब्लम नहीं है.

उसके बाद मैं अपने कई दोस्तों को इस दवा के बारे में बताया जब उन्होंने भी इस दवा का उपयोग किया तो उनके सारों से भी डैंड्रफ बिल्कुल खत्म हो चुका सबसे बड़ी चीज यह है कि इस दवा का साइड इफेक्ट भी कुछ नहीं दिखता इस दवा का कोई भी लोग उपयोग कर सकते हैं. 100% आप के बालों से dandruff जैसी गंभीर समस्या खत्म हो जाएगी जिसे लेकर आप बहुत परेशान रहा करते हैं. यह दावा ज्यादा महंगी भी नहीं आती है 100 रूपए के अंदर आप ऑनलाइन ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं.

 WhatsApp  Link
 Telegram  Link

Dandruff को खत्म करने के लिए आप इस विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं!

सबसे असरदार एंटी फंगल केमिकल Miconazole और Ketoconazole हैं. कुछ Anti dandruff shampoo में Ketoconazole का प्रयोग किया जाता है. लेकिन Miconazole फिलहाल सिर्फ त्वचा पर लगाई जाने वाली क्रीम में ही उपलब्ध है. हालांकि जानवरों के लिए उपलब्ध कुछ शैंपू में माईकॉनाजोल केमिकल होता है. हालांकि आपको लग सकता है कि एंटी फंगल शैंपू का असर कुछ समय बाद नहीं रहजाता इसलिए आपको समय-समय पर इन विकल्पों को दोबारा से इस्तेमाल करने की जरूरत होती है.

Cold  टॉर्च शैंपू त्वचा के टर्नओवर की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं इसके अलावा Salicylic acid शैंपू फ्लेक्स से छुटकारा पाने में मदद दे सकते हैं हालांकि जिंक या सेलेनियम युक्त शैंपू भी फंगस की रोकथाम में सहायक हो सकते हैं. ऐसे में dandruff से राहत पाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाया जा सकते हैं.

Anti dandruff shampoo: लगाने की जरूरत नहीं 100% dandruff हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा!

शोधकर्ताओं ने मालासेज़िआ के जेनेटिक कोड को सीक्वेंस्ड किया है और इसकी मदद से इस फंगस से निजात पाने के लिए ज़्यादा कारगर दवाओं को विकसित किया जा रहा है. dandruff एक बेहद सामान्य स्किन कंडीशन है आमतौर पर dandruff के फ्लेक्स गहरे रंग के बालों में साफ तौर पर नजर आते हैं और जब यह समस्या बढ़ जाती है तो डैंड्रफ कांडों पर भी नजर आने लगता है.

इस स्थिति में आपको स्कैल्प रुखे और सुखे महसूस हो सकता है और आपको खुजली भी हो सकती है सबसे आसान उपाय तो यही है कि आप TOPIFORT-NX दवा को प्लेन कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगाएं जिससे 100% आपके बालों से डैंड्रफ खत्म हो जाएगा.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो एंटी डैंड्रफ शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कोई भी अच्छा एंटी डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करें इसमें भी कई तरह के ब्रांड आपको मिल जाएंगे. जिन शैंपू में ये केमिकल हों उन्हें आप dandruff की रोकथाम के लिए ख़रीद सकते हैं. जिंक पाइरीथियोन, सैलीसीलिक एसिड, सेलेनियम सल्फ़ाइड, कीटोकोनाज़ोल, कोल टार हैं.

अगर dandruff की समस्या बहुत ज्यादा है तो करीब 1 महीने तक एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करके देखें आप चाहे तो एक से ज्यादा एंटी डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करके देख सकते हैं जिससे आपको यह समझ आ जाएगा कि आपके बालों के लिए ज्यादा अच्छा कौन सा है. dandruff साफ सफाई की कमी के कारण नहीं पनपता लेकिन हां यह जरूर है कि अगर आप अपने बालों को साफ नहीं रखते तो यह ज्यादा स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगता है. तनाव के कारण और ठंडा मौसम में dandruff होने के आशंका काफी बढ़ जाती है.

Taj Mahal history in Hindi  (Click here)
Sher Shah Suri history in hindi  (Click here)
Darbhanga IT Park  (Click here)
Tipu Sultan history in hindi  (Click here)

 

Leave a Comment